अगर Salman Khan के बॉडीगार्ड बन जाएं एवेंजर्स...तो कैसा होगा एयरपोर्ट से रेड कार्पेट तक नजारा, देखें AI तस्वीरें
अगर एवेंजर्स के सारे सुपरहीरोज सलमान खान के आसपास रहें, तो किसी की हिम्मत तक नहीं होगी कि कोई उन्हें आंख उठाकर भी देख ले.
सोचिए अगर आयरमैन जैसा बॉडीगार्ड सुपरस्टार के साथ किसी पब्लिक प्लेस पर जाए, तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. ठीक वैसा ही नजारा होगा जैसा इस तस्वीर में देखने को मिल रहा है.
वैसे बॉलीवुड के दंबग खान के साथ सुपरहीरो हल्क की जोड़ी खूब जमेगी. सलमान ने बॉडी भी काफी हद तक हल्क जैसी ही है.
सलमान खान के लिए सभी का फेवरेट सुपरहीरो स्पाइडर मैन बेस्ट बॉडीगार्ड साबित हो सकता है. वे जिस तरफ से एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग पर कूदफांद करता है, उस हिसाब से कोई भी व्यक्ति सलमान खान का बाल की बांका नहीं कर पाएगा.
ब्लैक पैंथर भी सलमान खान का लॉयल बॉडीगार्ड बन सकता है और उसका वाइब्रेनियम से बना सूट सलमान के लिए सुरक्षा कवच बन सकता है.
सबसे बड़े सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका अगर सलमान खान के बॉडीगार्ड बन जाएं तो मजा ही आ जाएगा.
भाईजान जब कभी किसी अवॉर्ड शो में जाएं तो, कुछ इस तरह से वे कैप्टन अमेरिका सुपरस्टार को प्रोटेक्ट करेगा.