In Pics: पत्नी को छोड़ इस हसीना के साथ इश्क लड़ान लगे सनी देओल, बेटे करण ने मचा दिय़ा था बवाल
सनी देओल अपने अभी तक करियर में इंडस्ट्री की कई हीरोइन्स के साथ इश्क लड़ा चुके हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब एक बार एक्टर जूही चावला के साथ रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे तो उसको लेकर करण देओल ने काफी बवाल मचा दिया था.
इस बात का खुलासा खुद सनी देओल ने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचकर किया था. सनी देओल ने बताया था कि जब वो जूही चावला के साथ एक फिल्म के लिए रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे तो करण देओल दोनों को देखकर जोर-जोर से रोने लगे थे.
सनी ने आगे बताया कि , ‘जब करण काफी छोटा था तब वो मेरे कजिन के साथ मेरी शूटिंग देखने आया था. उस दिन मुझे जूही चावला के साथ एक रोमांटिक सीन शूट करना था और जैसे ही मैंने जूही को गले लगाया तो वहां मौजूद करण हम दोनों को देखकर जोर-जोर से रोने लगा. तब मैंने उसे गोद में लिया और उसे शांत करवाया.’
बता दें कि पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए करण देओल ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं अपनी फिल्म ‘वेल्ले’ के प्रमोशन के लिए वो सनी देओल के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे.
सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द अमीषा पटेल के साथ ‘गदर 2’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी.