जब सेट पर असली पहलवानों ने कर दी सलमान खान की धुनाई, भाईजान ने खुद शेयर किया था किस्सा
दरअसल ये किस्सा साल 2016 का है. जब सलमान खान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आए थे. वहीं एक बार दोनों फिल्म को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. इस दौरान सलमान ने फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से सभी के साथ शेयर किए थे.
सलमान खान ने फिल्म ‘सुल्तान’ में एक पहलवान का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्होंने असली पहलवानों के साथ शूटिंग की थी. इसी शूटिंग का एक किस्सा एक्टर ने कपिल के साथ शेयर किया था.
सलमान खान ने बताया था कि जब वो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तो असली पहलवान बहुत बार ये बात भूल जाते थे कि सभी तरफ कैमरे लगे हुए हैं.
एक्टर ने बताया कि ऐसे में वो कई बार मुझे सच में उठाकर पटक देते थे. इसके बाद उन्हें भी पता होता था कि मुझे लगी है लेकिन मैं दिखा नहीं रहा.
तभी अनुष्का शर्मा भी कहती हैं कि हां, कई बार शूटिंग के दौरान पहलवान अपने असली रूप में आ जाते थे. उन्हें लगता था कि हम इनसे क्यों हारे, इसलिए वो सच में मारपीट कर जाते थे.
इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि कई बार तो हम शूटिंग के वक्त मिट्टी खोदना भूल जाते थे. ऐसे में जब पहलवान हमें पटकते थे तो खूब जोर से लगती थी. उस वक्त कई बार मेरा मन करता था कि मैं तो उन्हें जान से ही मार दूं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. वहीं इन दिनों वो फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं. जो अगले साल रिलीज होगी.