ना कोई फिल्म ना सीरियल, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं राखी सावंत, जानें कहां से होती है कमाई
राखी सावंत ने सिर्फ 11 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उस वक्त राखी को सैलरी के नाम पर सिर्फ 50 रुपए मिलते थे.
लेकिन एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और कई सालों तक कड़ा संघर्ष किया. फिर उन्हें फराह खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ में एक किरदार निभाने का मौका मिला. इस रोल में उन्हें काफी पसंद भी किया गया.
हालांकि ये फिल्म राखी को एक्टिंग में सफल नहीं कर पाई. इसके बाद राखी ने डांस में अपना करियर बनाने का फैसला लिया.
राखी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए. जो ब्लॉकस्टर हिट भी रहे. एक वक्त था जब राखी बी-टाउन की टॉप आइटम गर्ल कहलती थी. हर कोई उनके लटकों-झटकों के दीवाना था.
लेकिन अब पिछले काफी वक्त से राखी ने कोई आइटम सॉन्ग नहीं किया. ना ही वो किसी फिल्म और सीरियल में नजर आई. हालांकि इसके बाद भी राखी की लग्जरी लाइफ में कोई कमी नहीं आई है.
दरअसल राखी सावंत फिल्मों के अलावा ऐड शूट, ब्रांड प्रमोशन के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए भी काफी मोटी कमाई करती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत आज अपने दम पर 37 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति बना चुकी हैं. वहीं मुंबई और दुबई में आलीशान घर के अलावा राखी सांवत कई लग्जरी गाड़ियों की भी मालकिन हैं.