Elvish Yadav से पहले इन सितारों की भी हुई फैंस संग झड़प, एक ने तो गुस्से में फेंक दिया था फोन
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का गुस्सा जग-जाहिर है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो हुआ था, जहां गुस्से में तिलमिलाए सुपरस्टार सेल्फी लेने आए एक फैन का फोन छीन लेते हैं.
वहीं रणबीर कपूर को भी पब्लिक में गुस्सा करते हुए देखा जा चुका है. उन्होंने सेल्फी लेने आए अपने एक फैन का फोन छीनकर फेंक दिया था.
आदित्य नारायण भी काफी गुस्सैल हैं. एक बार लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर ने अपने एक फैन के हाथ से फोन छीनकर फेंक दिया था. हांलाकि, उनके इस बर्ताव की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया.
हाल ही में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का एक वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ था, जिसमें वह एक रेस्टोंरेंट में किसी शख्स को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए.
मीका सिंह ने भी एक बार लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक शख्स को तमाचा जड़ दिया था.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. तभी एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. लेकिन किंग खान ने गुस्से में उस शख्स का हाथ झटक दिया.
प्रियंका चोपड़ा ने भी एक फैन पर अपना गुस्सा निकाल चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था. देसी गर्ल ने बताया था कि एक फैन की बदतमीजी से परेशान होकर उन्होंने थप्पड़ मार दिया.