Rambha Birthday Special: सलमान-गोविंदा जैसे एक्टर्स की रहीं हीरोइन, रातोंरात हो गई थीं गायब, अब दिखती हैं ऐसी
रंभा जब अपने करियर के पीक पर थीं तब हर कोई उन्हें अपनी फिल्मों में लेना चाहता था. लेकिन रंभा ने फैंस को अचानक से शॉक्ड कर दिया था.
रंभा ने अचानक से इंडस्ट्री छोड़ दी थी. इतना ही नहीं एक बार तो रंभा की सुसाइड की खबरें भी उड़ी थीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर इन खबरों को अफवाह बताया.
रंभा ने अपने करियर के पक पर 2010 में श्रीलंकाई बिजनेसमैन इंद्राण पद्मनाथन से शादी कर ली थी.
इंद्राण पद्मनाथन से शादी करने के बाद रंभा ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. और पर्सनल लाइफ पर फोकस किया. रंभा के दो बेटिया और एक बेटा है.
रंभा के करियर की बात करें तो उन्होंने Aa Okkati Adakku से तेलुगू में डेब्यू किया था. शुरुआत में उन्होंने साउथ फिल्मों ही काम किया.
रंभा ने जुड़वा, बंधन, घरवाली बाहरवाली, क्रोध, जल्लाद, जंग, संग्राम, दानवीर, कहर, जुर्माना, गणेश, जानी दुश्मन, हैलो ब्रदर जैसी फिल्मों की है.
आखिरी बार 2011 में आई मल्यालम फिल्म 'फिल्मस्टार' में दिखीं. इसके अलावा वो छोटे पर्दे पर भी वो शोज में बतौर जज नजर आईं.