Akshay Kumar Education: कितने पढ़े लिखे हैं हाउसफुल 5 के 'अविनाश मल्होत्रा', कभी होटल में बनाते थे खाना
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है. उनके असली नाम के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
अक्षय कुमार ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल से की. वहां से इन्होंने अपनी बेसिक एजुकेशन हासिल ली. जहां डिसिप्लिन और एकेडमिक्स दोनों पर अक्षय का फोकस था. अक्षय के स्कूल टीचर्स का यह कहना है कि वह बचपन से ही स्पोर्ट्स और फिजिकल एक्टिविटीज में एक्टिव थे.
अक्षय ने गुरु नानक खालसा कॉलेज मुंबई से इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया. वहां उन्होंने अपना फ्यूचर के लिए क्लैरिटी लाना शुरू किया कि वह सिर्फ एकेडमिक्स नहीं अपने पैशन को भी फॉलो करना चाहते हैं.
स्कूल के वक्त ही अक्षय को मार्शल आर्ट्स में इंटरेस्ट था. जो बाद में उनके करियर एक स्ट्रांग हथियार बना. मार्शल आर्ट्स उनके लिए सिर्फ स्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि पैशन था. जो उनकी फिल्मों में भी उनके लिए काम आया है.
अक्षय ने अपने मार्शल आर्ट स्किल्स को और बढ़ाने के लिए बैंकॉक में प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली. वहां उन्होंने मुआए थाई बॉक्सिंग सीखी, जो उनके एक्शन में आज भी दिखती है.
कॉलेज के दौरान अक्षय ने कई पार्ट टाइम जॉब किए, जिसमें उन्होंने होटल इंडस्ट्री में काम किया और एक शेफ भी बने. उन्होंने यह बताया है कि इस एक्सपीरियंस ने उन्हें सेल्फ इंडिपेंडेंट बनाने में मदद की.
अक्षय ने 1991 में फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री ली. अक्षय को करियर के शुरुआत में थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ा था लेकिन बाद में उनकी गाड़ी चल पड़ी और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.