सोमी अली ही नहीं मॉडल से लेकर इन एक्ट्रेस तक को डेट कर चुके हैं सलमान खान, इन वजहों से हुआ ब्रेकअप
सलमान खान ने 56 साल के हैं और उनका नाम तब से किसी ना किसी से जुड़ता आ रहा है जब वो 19 साल के थे. इंडस्ट्री में सलमान खान को 3 दशक हो चुके हैं और इन तीन दशकों में वो कई हसीनाओं को डेट कर चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
संगीता बिजलानी - जैसे ही सलमान खान ने बॉलीवुड में एंट्री की, उनका नाम जुड़ा संगीता बिजलानी से. संगीता के प्यार में सलमान इस कदर डूबे कि उन्होंने शादी तक का फैसला ले लिया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन ऐन वक्त पर सलमान शादी से मुकर गए और इनकी शादी होते-होते रह गई. हालांकि आज भी संगीता और सलमान अच्छे दोस्त हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सोमी अली - संगीता बिजलानी के बाद सलमान खान की जिंदगी में आईं सोमी अली. सोमी एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस थीं जिनके साथ सलमान खान का रिश्ता काफी लंबा चला. कहा जाता है कि दोनों ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया. लेकिन फिर दोनों अलग हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान के व्यवहार और नशे की लत के कारण ही ये रिश्ता टूटा. (फोटो – सोशल मीडिया)
ऐश्वर्या राय – 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम रिलीज हुई. फिल्म हिट हो गई और ये जोड़ी भी. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और फिर ये रिश्ता जगजाहिर हो गया. लेकिन जब ये रिश्ता टूटा तो उसकी भनक भी पूरी दुनिया को हुई. (फोटो – सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐश्वर्या राय को लेकर सलमान खान काफी पजेसिव थे और उनके इस व्यवहार से धीरे-धीरे ऐश्वर्या तंग आ चुकी थीं लिहाजा दोनों के बीच झगड़े की खबरें आने लगी. कहा जाता है कि एक रात ऐश्वर्या के घर के बाहर सलमान ने खूब हंगामा किया और फिर इस रिश्ते का अंत हो गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
कैटरीना कैफ – ऐश्वर्या के बाद सलमान खान का नाम सबसे ज्यादा जुड़ा कैटरीना कैफ के साथ. कहा जाता है कि सलमान ने कैटरीना के करियर को रफ्तार देने में काफी मदद की थी और इसी दौरान ये एक दूसरे के नजदीक आए. लेकिन फिर 2010 में इनके रिश्ते के खत्म होने की खबरें आने लगीं और इसका कारण बताया गया रणबीर कपूर को. 2010 के बाद से कैटरीना की नजदीकियां रणबीर कपूर संग बढ़ने लगी थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इयूलिया वंतूर – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त सलमान खान विदेशी मॉडल और एक्ट्रेस इयूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं. हालांकि इनमें से किसी भी रिलेशनशिप को सलमान ने कभी नहीं माना लेकिन इन दिनों उनका नाम इयूलिया संग खूब जोड़ा जा रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)