दीया मिर्ज़ा ने अपनी सौतेली बेटी को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा के ये प्यारा पोस्ट
दीया मिर्जा की सौतेली बेटी समायरा आज अपना 13वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और इस मौके पर दिया ने बेटी के लिए एक खास पोस्ट लिखा है. दीया और समायरा एक दूसरे के साथ कितना अच्छा बॉन्ड शेयर करतीं हैं ये उनकी फोटोज़ में नज़र आता है.
पोस्ट में दीया ने समायरा की एक फोटो शेयर की है जिसके साथ लिखा है,'13 वां जन्मदिन मुबारक हो कीमती लड़की! मेरे लिए अपना दिल और घर खोलने के लिए शुक्रिया. आप बहुत खास हो, सैम और मैं अपना बाकी का जीवन आपके साथ सीखने और बढ़ने में बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. आई लव यू. अपना प्यार और रोशनी फैलाते रहें.'
आपको बता दें दीया ने पिछले साल 15 फरवरी को ही अपने ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी से शादी की है. समायरा वैभव की पहली पत्नी की बेटी हैं.
समायरा के अलावा दीया और वैभव का एक बेटा भी है जिसका नाम है अव्यान आज़ाद रेखी. शादी के तीन महीने बाद मई में अव्यान इस दुनिया में आ गए थे.
दीया मिर्जा पहले अपने बेटे का चेहरा कैमरे से छुपाती थीं, लेकिन अब वो अव्यान की फोटोज़ आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.