11 साल की उम्र में ही Ranbir Kapoor को दिल दे बैठीं थीं Alia Bhatt, बेहद फिल्मी है दोनों की लव स्टोरी
रणबीर और आलिया बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं.फैंस भी इस खूबसूरत जोड़े को काफी पसंद करते हैं.ये बात काफी कम लोगों को मालूम है कि फिल्मों में आने से पहले ही आलिया रणबीर को अपना दिल दे बैठी थीं.
ये किस्सा साल 2005 में आई फिल्म 'ब्लैक' की शूटिंग के दौरान का है. फिल्म के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, जहां आलिया को रणबीर से पहली नजर में ही प्यार हो गया था.
इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में किया था. आलिया ने बताया था कि तब वे केवल 11 साल की थी. हालांकि, इसके बाद दोनों कभी नहीं मिले.
यहां पर मुझे शाहरुख की फिल्म का एक डायलॉग याद आ गया कि 'जिस चीज को तुम दिल से चाहो, पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में जुट जाएगी.' ऐसा ही कुछ बबली सी आलिया भट्ट के साथ भी हुआ.
सालों बाद उन्हें अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ऑफर हुई, जिसके हीरो थे रणबीर कपूर. अब जब इतने सालों बाद आलिया को यूनिवर्स की तरफ से ये मौका मिला तो एक्ट्रेस ने भी मौके पर चौका मारा और अपने दिल की बात रणबीर से कह डाली.
इस फिल्म से ही दोनों की लव स्टोरी की शुरुआती हुई थी. शूटिंग के दौरान दोनों हर जगह साथ में स्पॉट होने लगे. फिर चाहे वो कोई अवॉर्ड शो हो या किसी की शादी, रणबीर-आलिया एक साथ ही दिखाई देते.
आलिया ने करण के शो पर अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि 'ब्रह्मास्त्र की पूरी टीम को एक वर्कशॉप अटेंड करने जाना था. मैं रणबीर के बगल में फ्लाइट पर बैठी थी और तभी हमारी बातचीत शुरू हुई. इसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए थे और ये दोस्ती प्यार में कब बदली हमें पता ही नहीं चला.'
वहीं आलिया ने ये भी बताया था कि रणबीर ने आलिया को अफ्रीकन सफारी के दौरान प्रपोज किया था. इसकी एक तस्वीर भी आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली है, जहां एनिमल एक्टर ने घुटनों पर बैठकर आलिया को शादी के लिए प्रपोज किया था.
बता दें कि रणबीर और आलिया ने बड़ी सादगी से अपने घर पर ही शादी रचाई थी. वहीं शादी के 7 महीने बाद ही आलिया ने राहा को जन्म दिया था.