जब ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी पर सलमान खान ने बयां किए थे दिल के जज्बात, कहा था- 'हर एक्स बॉयफ्रेंड यही चाहता है कि...'
ऐश्वर्या राय और सलमान खान की नजदीकियों से तो हर कोई वाकिफ है. दोनों स्टार्स का रिश्ता खूब सुर्खियों में रहा. ये तक खबरें आने लगीं थी कि दोनों जल्द शादी भी करने वाले हैं.
लेकिन अफसोस ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
वहीं इनके ब्रेकअप की कहानी भी किसी से छिपी नहीं है. दोनों के ब्रेकअप की गूंज तेज सुनाई थी.
उस दौरान ऐश्वर्या ने सलमान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि सलमान उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करते हैं.
हालांकि, अब दोनों अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं. सलमान से ब्रेकअप के कुछ सालों के बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन संग साल 2007 में शादी रचा ली थी.
वहीं उनकी जब इस बारे में सलमान खान से पूछा गया को उन्होंने दोनों की शादी पर काफी खुशी जताई थी.
दरअसल, 'आपकी अदालत' के दौरान जब सुपरस्टार से उनके एक्स गर्लफ्रेंड की शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि 'मुझे खुशी है ऐश्वर्या की शादी अभिषेक बच्चन संग हुई है. वे एक एक शानदार इंसान है. ये एक सबसे अच्छी बात है जो कोई भी एक्स बॉयफ्रेंड चहता है.'