Salman Khan Life Story: सलमान खान की जिंदगी का वो रोल....जिसे मजबूरी में किया था साइन, फिर उसी ने बनाया सुपरस्टार
दरअसल हम बात कर रहे हैं सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की. जिसमें उन्होंने प्रेम का रोल निभाया था. ये इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की वो फिल्म है. जो सौ करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म के तौर पर जानी जाती है. इस फिल्म ने सिर्फ पारिवारिक दर्शक वर्ग को लुभाया था बल्कि बंपर कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड्स कायम किए थे.
इसी फिल्म के जरिए ही सलमान खान हमेशा के लिए अपने फैन्स के बीच 'प्रेम' के नाम से मशहूर हो गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान इस फिल्म में प्रेम का किरदार निभाना ही नहीं चाहते थे. आखिर क्या थी सलमान की मजबूरी, आज आपको बताएंगे.
साल 1994 में रिलीज हुई ये बंपर हिट अपने दमदार डॉयलॉग्स के साथ ही अपने शानदार गानों के लिए दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हुई थी. इस फिल्म की स्टोरीलाइन को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. साथ ही माधुरी दीक्षित की दमदार एक्टिंग और सलमान खान का चुलबुला अंदाज लोगों के मन को भा गया था.
दरअसल इस फिल्म में प्रेम के किरदार के लिए सूरज बड़जात्या की पहली पसंद आमिर खान थे. लेकिन जब आमिर ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें प्रेम के किरदार में कुछ खास नहीं लगा तो उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
इसके बाद ये फिल्म सलमान खान के पास पहुंची और उस वक्त सलमान खान का करियर कुछ खास नहीं चल रहा था तो उन्होंने इस रोल के लिए हामी भर दी थी.
वहीं इस फिल्म में सलमान खान की फीस को लेकर भी कई बातें चर्चित हैं. कहा जाता है कि इस फिल्म में सलमान खान को माधुरी दीक्षित से भी कम फीस में काम करना पड़ा था. दरअसल माधुरी ने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए चार करोड़ रुपये की फीस चार्ज की थी.
खबरें है कि सलमान खान को फिल्म के लिए एक करोड़ रुपये मिले थे. हालांकि इसे लेकर कभी पुष्टि नहीं हुई है, एक बार इंटरव्यू में इसे लेकर माधुरी से सवाल किया गया था तो उन्होंने बातों को गोलमोल जवाब देकर घुमा दिया था.