Yami Gautam Inside Home: मुंबई के इस आलीशान घर में पति के साथ रहती हैं OMG 2 एक्ट्रेस यामी गौतम, यहां देखिए उनके लग्जरी फ्लैट की तस्वीरें
आज हम आपको यामी गौतम के मुंबई वाले आलीशान फ्लैट की झलक दिखाने वाले हैं. जो आपने शायद अभी तक ना देखी हो...एक्ट्रेस मुंबई के बांद्रा इलाके के एक लग्जरी घर में अपने पति आदित्य धर के साथ रहती हैं.
यामी गौतम ने अपने इस खूबसूरत आशियाने में कुछ वक्त पहले ही शिफ्ट हुई थीं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सबसे पहले दीवाली पर फैंस के साथ शेयर की थी.
यामी गौतम के घर की बालकनी बहुत बड़ी है.जहां पर आपको कई सारे पौधे लगे हुए नजर आएंगे. इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे में खोए हुए नजर आए हैं.
ये यामी और आदित्य के घर का लिविंग एरिया है. जहां पर आपको ब्लैक प्रिंट वाला सोफा लगा हुआ नजर आएगा. जिसके पीछे एक स्टाइलिश गिलास डोर है.
ये घर में यामी का ड्रेसिंग रूम है. जहां पर वुडन फ्लोरिंग की गई है. यहां पर एक्ट्रेस ने येलो चेयर रखी हुई है. साथ ही मिरर पर लाइटिंग भी की हुई है.
यामी का जगमगाता हुआ घर काफी ज्यादा पसंद है. दीवाली पर भी उन्होंने अपने घर की बालकनी में बहुत सारी लाइट्स लगाई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी गौतम हालिया रिलीज फिल्म OMG 2 में नजर आ रही हैं. जिसमें वो वकील की भूमिका में है.