जीन्स-टीशर्ट और आंखों पर चश्मा... दमदार लुक में दिखे सलमान खान
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के इवेंट में शामिल हुए, जहां उनका लुक सबका ध्यान खींच रहा था.
उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक जींस और साथ में शेड्स भी पहने हुए थे, जो उनके लुक को और भी डैशिंग बना रहा था.
बता दें कि ये वही इवेंट है जिसे अहमदाबाद प्लेन क्रैश के चलते सलमान ने पहले पोस्टपोन कर दिया था. लेकिन अब इस इवेंट के जरिए उन्होंने आईएसआरएल की धमाकेदार शुरुआत की है.
भाईजान अब आईएसआरएल के ब्रांड एम्बेसडर और इन्वेस्टर बन गए हैं. वो चाहते हैं कि मोटरस्पोर्ट सिर्फ खास लोगों तक ही लिमिटेड न रहे, बल्कि आम लोगों तक भी पहुंच सके.
उन्होंने आईएसआरएल प्रोविंग ग्राउंड्स की भी शुरुआत की है, जिसका मकसद इंडिया के सभी लोगों को मोटरस्पोर्ट के लिए ट्रेनिंग देना है.
सलमान ने कहा कि उन्हें हमेशा से बाइकिंग और ऑफ रोडिंग का शौक रहा है. इसलिए वो इस खेल से सिर्फ नाम के लिए ही नहीं, बल्कि दिल से भीी जुड़ना चाहते हैं.
इस इवेंट में सलमान का लुक उनकी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' से जुड़ा हुआ था. उन्होंने अपने इस लुक की पोस्ट भी कुछ दिनों पहले ही शेयर की थी. उनके लुक और ट्रांसफोर्मेशन को देख फैंस में और भी एक्साइटमेंट जग गई है.