सलमान खान ने सोहेल खान के तलाक पर ली चुटकी, एक्स भाभी को लेकर बोले- अब वो भी भाग गई
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हमेशा ही अपने मजाकिया अंदाज से सबका दिल जीत ही लेते हैं, चाहे भाई हों या करीबी दोस्त, वो सभी का मजेदार किस्सा फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
सलमान हाल ही में नेटफ्लिक्स पर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर के कुछ किस्से फैंस के साथ शेयर किए. उन्होंने कहा कि अविनाश कुछ दिन रुकने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट में आए थे, लेकिन सालों तक वहीं जमे रहे, लौटे नहीं.
एक्टर ने आगे बताया कि अविनाश तो कुछ ही दिनों में अपना घर ले चुके थे, लेकिन वो सलमान के घर में ही रहते गए.
एक्टर ने ये किस्सा बताते हुए फिर सोहेल और उनकी एक्स वाइफ सीमा का भी जिक्र किया और बताया कि इस बीच सोहेल ने भागकर शादी की अब वहीं अब सीमा भी भाग गई हैं.
सलमान का यह अंदाज देख वहां पर मौजूद सभी लोग जोर जोर से हंसने लगे . इनकी ये बात सुनकर तो नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे थे.
बता दें कि सलमान के भाई सोहेल खान और उनकी भाभी सीमा ने 1998 में भागकर शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं, निर्वान और योहान.
लेकिन शादी के 24 साल साथ बिताने के बाद साल 2022 में दोनों अलग हो गए, सोहेल और सीमा अब दोनों ही अपने काम और रिश्तों में आगे बढ़ चुके हैं.