Sonakshi Sinha सो रही थीं तभी हुई ये डरावनी घटना, बताया- 'पहले मैं भूतों पर भरोसा नहीं करती थी लेकिन फिर....'
सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म 'निकिता रॉय' एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने साथ हुए डरावनी घटना का अनुभव शेयर किया.
इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो भूत-प्रेत पर यकीन नहीं करती थीं लेकिन उनके साथ हुई इस अजीबोगरीब घटना ने उन्हें हिलाकर रख दिया. एक्ट्रेस ने कहा, 'इसके बाद कुछ हुआ नहीं तो लगा शायद सपना हो'.
सोनाक्षी ने बताया कि ये घटना सुबह के करीब 4 बजे की थी. उस समय एक्ट्रेस आधी जागी और आधी सोई हुई थीं. तभी अचानक उन्हें लगा कि कोई उन्हें जगा रहा है और उनके शरीर पर दबाव डाल रहा हो. एक्ट्रेस डर के मारे बिल्कुल फ्रीज हो गई थीं.
सोनाक्षी बहुत डर गई थीं लेकिन उन्होंने आंख नहीं खोलीं और बिल्कुल हिल भी नहीं पाई. जबतक कमरे की लाइट नहीं जली वो ऐसे ही लेटी रहीं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस एक्सपीरियंस ने उन्हें अंदर से झकझोर कर रख दिया था.
इसके बाद एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अगली रात भी जब वो घर आईं तो बहुत देर चुकी थी. पहले उन्होंने कमरे में झांका और फिर जोर से कहा, 'जो भी था कल रात, प्लीज फिर मत आना. मैं बहुत डर गई थी. अगर कुछ कहना है तो सपने में आना, सामने मत आना'. हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस के साथ ये घटना फिर कभी नहीं हुई.
सोनाक्षी सिन्हा के इस खुलासे ने सभी को चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए बहुत ही डरावना एक्सपीरियंस था. हालांकि वो इन सब चीजों में विश्वास नहीं करती लेकिन इस घटना से उनकी सांसें रुक गई थी.
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक्ट्रेस निकिता रॉय के किरदार में ही नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ उनके भाई कुश सिन्हा अपना डायरेक्शनल डेब्यू करने वाले हैं. सोनाक्षी के अलावा इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.