सलमान खान से कितने छोटे हैं अरबाज खान? जल्द ही बनने वाले हैं दूसरी बार पिता
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 01 Oct 2025 01:06 PM (IST)
1
अरबाज खान ने 2023 में शूरा खान से शादी की थी और दोनों की उम्र में 22 साल का अंतर है. जहां एक्टर 57 साल के हैं. वहीं शूरा 35 साल की हैं.
2
शादी के दो साल बाद अरबाज अब दोबारा पिता बनने का अनुभव करने जा रहे हैं.
3
जून महीने में उन्होंने खुद ही बीवी की प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म की थी और बताया था कि वह बहुत एक्साइटेड हैं.
4
हाल ही में खान परिवार की बहू का बेबी शावर हुआ था, जिसमें कई सितारे पहुंचे थे.
5
बता दे कि सलमान खान और अरबाज खान की उम्र में लगभग 2 साल का अंतर है.
6
सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था, जबकि अरबाज का जन्म 4 अगस्त 1967 को हुआ था.
7
इसलिए, सलमान खान अपने भाइयों में से सबसे बड़े हैं.