In Pics: जब सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने नशे में धुत होकर एक्टर के घर किया था हंगामा, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
बॉडीगार्ड शेरा पिछले कई सालों से सलमान खान की सुरक्षा में तैनात हैं. जो साए की तरह एक्टर के साथ रहते हैं और उनपर कोई आंच नहीं आने देते. यही वजह है कि एक्टर के फैंस शेरा को भी खूब पसंद करते हैं.
लेकिन आज हम आपको सलमान खान और शेरा से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं. जब आधी रात तो दोनों के बीच काफी बहस हुई थी. इस बात का जिक्र खुद सलमान ने एक इंटरव्यू में किया था. वहीं शेरा भी इस खबर के बाद काफी दिनों तक चर्चा में रहे थे.
दरअसल एक बार शेरा ने काफी शराब पी ली थी. जिसके बाद वो सलमान खान के घर पहुंचे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. शेरा को इस हालात में देखकर सलमान खान काफी ज्यादा नाराज हो गए थे.
हालांकि सलमान ने इस बात को लेकर शेरा पर बिल्कुल भी गुस्सा नहीं किया. क्योंकि वो जानते थे कि शेरा ऐसा नशे की वजह से कर रहे हैं. इसलिए सलमान ने दूसरे बॉडीगार्ड को बुलाया और उससे शेरा को घर छोड़ने का कहा.
इसके अलावा एक बार सलमान ने ये भी बताया था कि घर में कई बार शेरा के साथ कुछ लोग बॉक्सिंग मैच कर चुके हैं और मैच में शेरा ने कमाल खान और अतुल अग्निहोत्री को चित भी कर दिया था. जिसके बाद मैंने ही शेरा को मैच खेलने से रोक दिया.
बता दें कि शेरा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां वो सलमान खान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.