Actors Luxury Vanity Van: बी-टाउन के इन सितारों के पास हैं दुनिया की सबसे महंगी वैनिटी वैन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश…
सलमान खान – ‘टाइगर 3’ एक्टर सलमान खान की वैनिटी वैन की कीमत कथित तौर पर लगभग 4 करोड़ रुपए की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, उनकी वैनिटी में एक रिहर्सल रूम, मीटिंग रूम और एक बड़ा सा बेडरूम है.
शाहरुख खान – रिपोर्ट की मानें तो ‘पठान’ एक्टर शाहरुख खान के पास सबसे महंगी वैनिटी वैन है जिसकी कीमत कथित तौर पर 5 करोड़ रुपए है. शाहरुख की वैनिटी वैन 14 मीटर लंबी वोल्वो 9BR है और इसमें रहने की जगह, वर्कस्टेशन, बेडरूम सब सुविधाएं हैं.
अजय देवगन – ‘दृश्यम 2’ स्टार अजय देवगन की वैनिटी वैन एक शानदार स्पोर्ट्स कार की तरह दिखती है. कथित तौर पर उनकी वैनिटी वैन की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है. जिसमें वेट मशीन, एक ऑफिस, एक कमरा, एक टॉयलेट और एक किचन है.
आलिया भट्ट - इस लिस्ट में आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है. आलिया की खूबसूरत वैनिटी वैन को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है. जिसकी कीमत करोड़ों में है.
संजय दत्त – इस लिस्ट में संजय दत्त भी शामिल हैं. उनकी वैनिटी ‘Van AXL’ है. इसकी कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपये की है.
दीपिका पादुकोण - दीपिका पादुकोण के पास भी बहुत मंहगी वैनिटी वैन है. जिसकी क़ीमत करीब 2 करोड़ रुपये की है. ये वैनिटी तीन हिस्सों में बनी हुई है. इसमें प्राइवेट ज़ोन, सिटिंग एरिया और स्टाफ़ एरिया है.
ऋतिक रोशन - एक्टर ऋतिक रोशन की वैनिटी भी काफी लग्जरी है. उनकी वैनिटी 12 मीटर लंबी है. जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है.