कौन हैं अनीत पड्डा, जिन्होंने ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में मचाया धमाल, काजोल संग कर चुकी हैं काम
18 जुलाई को सैयारा से अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया है. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट अनीत पड्डा नजर आ रही हैं. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ऑडियंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था.
थिएटर्स में ये फिल्म देखने के बाद सभी को अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फ्रेश जोड़ी बहुत पसंद आ रही. दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों को उनका फैन बना दिया है.
सैयारा की रिलीज के पहले से ही दर्शक एक्ट्रेस के बारे में जानना चाहते थे. उनका जन्म 14 अक्टूबर 2002 को पंजाब में हुआ था. अदाकारा ने अपनी स्कूली पढ़ाई अमृतसर से पूरी की है. उन्होंने अमृतसर के स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की.
इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस की डिग्री हासिल की. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.
23 वर्षीय अनीत पड्डा बेहद ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग हैं और हर बार अपनी खूबसूरती से वो अपने फैंस को दीवाना बना लेती हैं. अब अपनी डेब्यू फिल्म के जरिए भी दर्शकों के दिल में वो अपनी जगह बना रही हैं.
अहान पांडे ने सैयारा के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन अनीत पड्डा पहले भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने काजोल के साथ सलाम वेंकी में काम किया था. इस फिल्म में उन्हें नंदिनी के रोल में देखा गया था. फिल्मों के अलावा वो कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं.
एक्टिंग के अलावा अनीत को म्यूजिक का भी बहुत शौक है और उन्हें कई बार गाना गाते हुए भी देखा गया है. इसके अलावा वो कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अनीत पड्डा ने नेस्कैफे, कैडबरी डेयरी मिल्क, अमेजन इंडिया, पेटीएम जैसे ब्रांड्स के साथ काम किया है.