वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने कहीं बाहर रवाना हुए सैफ-करीना, दोनों बेटों संग स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
देवरा एक्टर सैफ अली खान आज सुबह अपनी पत्नी करीना और दोनों बेटों संग एयरपोर्ट पर धांसू एंट्री लेते नजर आए.कपल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए बाहर रवाना हुआ है.
इस दौराना सैफ, करीना और उनके दोनों बेटे काफी कूल अंदाज में दिखे.
करीना ने एयरपोर्ट लुक के लिए व्हाइट ओवर साइज शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पेयर की थी. एक्ट्रेस ने ब्लैक सनग्लासेस लगाए थे और मिनिमल मेकअप किया हुआ था. करीना इस लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.
इस दौरान करीना कपूर के दोनों बेटे व्हाइट में अपनी मॉम संग ट्वीनिंग करते हुए सुपर क्यूट लग रहे थे.
एयरपोर्ट पर एंट्री करते हुए करीना कपूर अपने छोटे बेटे जेह का हाथ थामे हुए नजर आईं.
वहीं सैफ इस दौरान ब्लू टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम में काफी डैशिंग लग रहे थे.
तस्वीरों में करीना कपूर और सैफ के दोनों बेटे एयरपोर्ट पर मस्ती के मूड में दिख रहे हैं.
वहीं सैफ ने जाने से पहले पैप्स को थम्स अप भी किया. सोशल मीडिया पर अब इनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.