कभी एक दूसरे के प्यार में पागल थे, फिर क्यों अलग हुए Saif Ali Khan और Amrita Singh?
2004 में दोनों अलग हो गए और अंत हो गया एक प्रेम कहानी का. जिसके चर्चे आज भी होते हैं. आज दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी हैं. सैफ जहां करीना से शादी कर घर बसा चुके हैं. तो अमृता के लिए आज भी उनके बच्चे ही उनकी जिंदगी है.
लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं. इसके कई कारण माने जाते हैं. कहा जाता है कि शादी के बाद अमृता सिंह ने अपने करियर को अलविदा कह दिया था और यही बात सबसे ज्यादा सैफ को खली. हालांकि उन्होंने अमृता के इस फैसले को लेकर कुछ नहीं कहा.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ने 1991 में शादी की थी. उस वक्त सैफ ने बॉलीवुड में एंट्री ली ही थी. वो उस वक्त कोई सुपरस्टार नहीं थे बल्कि अमृता सिंह इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी थीं. दोनों पहली बार बेखुदी फिल्म के सेट पर मिले थे.
तब अमृता बच्चों (सारा और इब्राहिम) से उनके पिता सैफ अली खान को नहीं मिलने देती थीं. आखिरकार सैफ ने सब खत्म करने की ठान ली. दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया और शादी ने 13 सालों बाद ही दम तोड़ दिया.
हालांकि शादी के बाद कभी भी करीना को अमृता के साथ स्पॉट नहीं किया गया लेकिन उनके बच्चों के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ धीरे-धीरे अमृता से दूर जाने लगे थे. इसका कारण बताया जाता है कि अमृता ने खुद का ध्यान रखना ही छोड़ दिया था. वो केवल बच्चों और घर में बिजी रहने लगी और दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गईं.
हालांकि अमृता इस फिल्म की हीरोइन नहीं थीं लेकिन दोनों की मुलाकात यहीं हुई. अमृता को देखते ही सैफ उनके प्यार की गिरफ्त में आ गए. उन्होंने ही बात को आगे बढ़ाया और वो करीब आए और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया.
नौबत झगड़ों तक जा पहुंची, यहां तक कि अमृता की सास शर्मिला और ननद से भी झगड़े होने लगे थे. जिससे सैफ काफी परेशान हो गए. कहा तो ये भी जाता है कि सैफ अमृता से उस वक्त अलग रहने लगे थे.