जब गुस्से में आकर Jaya Bachchan ने Rekha को सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, ऐसा था Amitabh Bachchan का रिएक्शन
रेखा को हटाकर फिल्म में जीनत अमान को साइन कर लिया गया. जब रेखा को बात पता चली तो वो मेकर्स से मिलने पहुंची और उनके सामने ऐसा ऑफर रखा कि रेखा की फिल्म में दोबारा एंट्री हो गई.
दरअसल, रेखा ने मेकर्स से कहा कि वो इस फिल्म में फ्री में काम करेंगी. जिसे फिल्म के निर्माता दरकिनार नहीं कर सके. रेखा ने आखिरकार शूटिंग भी शुरू कर दी. वहीं जब ये बात जया को पता चली तो वो गुस्से से आग बबूला हो गईं और एक दिन बिना किसी को बताए सेट पर आ पहुंचीं.
जब उन्होंने सेट पर अमिताभ और रेखा को बात करते हुए देखा तो उन्हें इतना गुस्सा आया कि वो दोनों के पास गईं और रेखा को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया. ये देख सेट पर मौजूद हर कोई दंग रह गया था. वहीं पास में ही खड़े अमिताभ ने भी उस वक्त कुछ नहीं कहा और वे सेट से चले गए.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार जया बच्चन (Jaya Bachchan) दोनों के अफेयर को लेकर इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने सबके सामने रेखा को तमाचा जड़ दिया. ये देख सेट पर मौजूद हर शख्स दंग रह गया था. लेकिन आखिरकार रेखा ने ऐसा क्या कर दिया था कि जया को ऐसा कदम उठाना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार तो जया ने रेखा को फिल्म तक से निकलवा दिया था. ये फिल्म थी राम बलराम. जब जया को पता चला कि इस फिल्म में अमिताभ के साथ रेखा भी काम कर रही हैं तो उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर टीटो से बात की वो और जया अच्छे दोस्त थे. जब जया ने उनसे रेखा को हटाकर किसी और अभिनेत्री को लेने की अपील की और टीटो मान भी गए.
दरअसल, ये वो दौर था जब अमिताभ और रेखा की नजदीकियां काफी बढ़ चुकी थीं. इंडस्ट्री में हर ओर इन्हीं की चर्चा होती थी और उस वक्त जया बच्चन वो कोशिश करती थी जिससे दोनों को दूर रखा जा सके.
रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी जमाने में एक दूसरे के कितने करीब थे ये सब जानते हैं. भले ही आज दोनों की राहें जुदा हो गई हों लेकिन आज भी इस रिश्ते को लेकर खूब बातें होती हैं. हालांकि उन बातों में सच्चाई कितनी है ये इन तीनों के अलावा और शायद ही कोई जानता हो.