Bollywood Celebs: फिल्में फ्लॉप हुईं तो इन सितारों ने एक्टिंग को कह दिया अलविदा, अब बिजनेस से करते हैं मोटी कमाई
'पापा कहते हैं' फिल्म से लोगों का दिल जीतने वाली मयूरी कांगो ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया. हालांकि, पहली फिल्म के बाद उनके हाथ कामयाबी नहीं लगी. ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और गूगल में नौकरी कर ली. आज वह गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड हैं.
फिल्म स्टाइल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले साहिल खान का आगाज बेहद शानदार था. हालांकि, उनका आगे का सफर आसान नहीं रहा. ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाते हुए बिजनेस शुरू किया. आज की तारीख में वह देश के जाने-माने फिटनेस इंफ्लुएंसर हैं.
शानदार लुक्स और बेहतरीन बॉडी के मालिक रजत बेदी की झोली में कई उम्दा फिल्में रहीं. इनमें कोई मिल गया और इंटरनेशनल खिलाड़ी समेत कई मूवी शामिल हैं. हालांकि, उन्हें वह मुकाम नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे. ऐसे में उन्होंने कारोबार की तरफ रुख कर लिया.
अपनी 'लव स्टोरी' से युवाओं के दिल की धड़कन बनने वाले कुमार गौरव बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार कहलाने लगे थे. हालांकि, किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. जब फिल्में फ्लॉप होने लगीं तो उन्होंने ट्रैवल बिजनेस शुरू कर दिया. आज वह करोड़ों में खेलते हैं.
'तुम बिन' फेम संदली सिन्हा की अदाकारी हर किसी के दिल को छू गई थी. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में मौका मिला, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. इसके बाद उन्होंने 'कंट्री ऑफ ओरिजिन' नाम की बेकरी शुरू की, जो देश की सबसे बड़ी बेकरियों में से एक है.
राम तेरी गंगा मैली में बोल्ड सीन देकर चर्चा में आईं मंदाकिनी ने बतौर अदाकारा मुकाम हासिल नहीं किया. अब वह योगा ट्रेनर के रूप में काम कर रही हैं. इसके अलावा अपने पति के साथ तिब्बती मेडिसिन सेंटर भी चलाती हैं.