चाचा रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में पहुंचीं काजोल, जया बच्चन और सलीम खान भी आए नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी फैमिली के बेहद करीब रही हैं. अपने चाचा रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में उन्हें कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया.
रोनो मुखर्जी मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुख मुखर्जी के बेटे थे और काजोल के पिता शोमू मुखर्जी के भाई थे. मुखर्जी परिवार फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय से जुड़ा हुआ है और साथ ही काजोल से गहरा रिश्ता भी है.
'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्में बनाने वाले अयान मुखर्जी भी अपने करीबी फैमिली मेंबर और चाचा रोनो मुखर्जी को याद करने पहुंचे. परिवार की यंग जनरेशन भी इस मौके पर परिवार के साथ दिखी.
दिग्गज अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन भी इस इमोशनल मौके पर पहुंचीं. आज उनकी वेडिंग एनिवर्सरी थी इसके बावजूद वे अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ वहां पहुंचीं.
इस मौके पर सलमान खान के पिता और वरिष्ठ स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
तनीषा मुखर्जी भी चाचा रोनो की प्रार्थना सभा में पहुंचीं. उन्हें इस दौरान व्हाइट शरारा सूट में देखा गया.
इस दौरान रोनो मुखर्जी के परिवार की कई इमोशनल कर देने वाली फोटोज सामने आईं. इनमें कोई नम आंखें लिए दिखा तो कोई किसी को हिम्मत बंधाता नजर आया.