Rocket Boys 2 की स्क्रीनिंग में व्हाइट ड्रेस में Saba Azad लगीं गॉर्जियस, लेडी लव के साथ ऑल ब्लैक लुक में Hrithik Roshan भी लगे डैपर
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन 10 मार्च शुक्रवार को अपनी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद और उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट ‘रॉकेट बॉयज़ 2’ की कास्ट और क्रू मेंबर्स के साथ मुंबई में आयोजित वेब सीरीज की स्क्रीनिंग इवेंट में शामिल हुए.
अपनी लेडी लव के साथ इवेंट में पहुंचे ऋतिक रोशन ऑल-ब्लैक लुक में डैपर लग रहे थे.
‘फाइटर’ एक्टर ब्लैक कलर के ब्लेज़र में काफी हैंडसम लग रहे थे .उन्होंने इसे एक मैचिंग फॉर्मल ब्लैक शर्ट और ब्लैक ट्राउजर के साथ पेयर किया था.
ऋतिक ने अपने लुक को टिंटेड आईग्लास, एक स्टेटमेंट ब्लैक नेकलेस और एक रिंग के साथ कंपलीट किया था.
वहीं सबा आज़ाद ने इवेंट में व्हाइट गाउन कैरी किया था. इस ड्रेस में वह काफी ब्यूटीफुल लग रही थीं.
एक्ट्रेस सिंगर ने अपने कर्ली हेयरडू और क्लासिक रेड लिप्स मेकअप लुक में मेजर रेट्रो वाइब्स दी.
सबा ने अपने लुक को स्टेटमेंट गोल्डन एक्सेसरीज और एक जोड़ी व्हाइट हील्स से कंपलीट किया था.
सबा ने इस दौरान रेड कार्पेट पर कैमरे के लिए जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं.
सबा और ऋतिक रोशन में हाथों में हाथ डाले कैमरे के लिए जमकर पोज दिए.
इस तस्वीर में ऋतिक और सबा एक दूसरे को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है.
ऋतिक और सबा लॉन्ग टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. वे अक्सर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यारे पोस्ट भी डेडिकेट करते हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. खबरों की माने तो 'सुपर 30' एक्टर और सबा एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे.
सबा के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले ऋतिक ने सुजैन खान से साल 2000 में शादी की थी. हालांकि 14 साल की शादी के बाद कपल एक-दूसरे से अलग हो गया था. तलाक लेने के बाद भी ऋतिक और सुजैन एक दूसरे से हेल्दी बॉन्ड शेयर करते हैं और अपने बच्चों ऋदान और ऋहान की को-पैरेंटिंग भी कर रहे हैं
ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और अक्षय ओबेरॉय के साथ ‘फाइटर’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है.