Jawan: शाहरुख खान से 19 साल छोटी इस एक्ट्रेस ने ‘जवान’ में निभाया एक्टर की मां का रोल, जानिए कौन हैं ये हसीना
शाहरुख खान ‘पठान’ के बाद अब ‘जवान’ से पर्दे पर छाने वाले हैं. लेकिन आज हम टीवी की उस फेमस एक्ट्रेस के बारे में बात करने वाले हैं जो 19 साल छोटी होने के बावजूद फिल्म शाहरुख की मां के किरदार में नजर आएंगी.
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा की. जो फिल्म का ट्रेलर में एक बूढ़ी महिला के किरदार में दिखाई दी थीं.
रिद्धी को इस रोल में देखकर उनके फैंस में उनके किरदार को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई. जिसके बाद ये जानकारी सामने आई कि एक्ट्रेस फिल्म में शाहरुख खान की मां को रोल निभा रही हैं.
रिद्धि डोगरा टीवी जगत का एक जाना-माना चेहरा हैं. जिनको आप पहले कई हिट टीवी सीरियर और पॉपुलर वेब सीरीज में भी देख चुके हैं.
हालांकि रिद्धी अपनी एक्टिंग के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. दरअसल एक्ट्रेस टीवी एक्टर राकेश बापट की एक्स वाइफ हैं.
दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और कपल ने साल 2019 में तलाक ले लिया.