Rhea Chakraborty Pics: ड्रग्स केस को लेकर मुश्किलों में हैं रिया चक्रवर्ती, उधर पैपराजियों से स्वैग में मिलीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी के कारण चर्चा में रही हैं. बीते कुछ वक्त में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किल वक्त देखा है. अभी उन्होंने सामान्य जिंदगी में लौटने की कोशिश शुरू ही की थी कि एक बार फिर उनके सिर पर मुसीबत के काले बादल मंडराने लगे हैं. एक बार फिर उनपर ड्रग्स की खरीदी कर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को देने के आरोप लगे हैं. एनसीबी (NCB) के इन सब जांच के बीच हाल ही में रिया मुस्कुराते हुए जिम के बाहर स्पॉट हुईं.
जिम से निकलते हुए रिया चक्रवर्ती स्वैग में नजर आईं. उन्होंने स्काई ब्लू कलर की लूज टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ है.
हाथ में बैग लिए जिम से निकलते हुए रिया ने पैपराजियों के आगे कैमरे में कई पोज दिए.
बिना माथे पर किसी शिकन लिए रिया स्माइल करती नजर आईं. उनकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
रिया चक्रवर्ती अपनी फिटनेस का काफी ध्यान देती हैं. जिम में अपनी टोन्ड बॉडी मेंटेन करने के लिए खूब पसीने बहाती हैं.
इधर रिया खुश दिखाई दे रही हैं, वहीं बीते कल उनपर और उनके भाई समेत 35 लोगों पर एनसीबी ने विशेष अदातल में चार्ज शीट दायर किए हैं.
जांच एजेंसी की तरफ से रिया और उनके भाई पर कई बार ड्रग्स खरीदने के आरोप लगाए गए हैं.
कोर्ट की ओर से क्या फैसला आता है इसका पता कुछ दिनों में लग जाएगा, मगर रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें इन दिनों काफी बढ़ी हुई नजर आ रही हैं.