देसी लुक में नज़र आईं रिया चक्रवर्ती, बहुत दिनों बाद मिली एक्ट्रेस की ये खूबसूरत झलक, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक लंबे समय बाद मुंबई में उनके घर के सामने स्पॉट किया गया. सुशांत सिंह सुसाइड और ड्रग्स केस में फंसने के बाद रिया अचानक से गायब ही हो गई थी. हालांकि पिछले कुछ समय से वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गईं हैं. रिया इस दौरान अपने सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. उनके देसी लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया. इस दौरान वो पहले से कॉन्फिडेंट दिख रही थीं. कई दिनों बाद उन्हें इस तरह देखा गया है
रिया ने इस दौरान ब्लैक कलर में लखनवी डिजाइन की कुर्ती पहनी थी, जिसके साथ व्हाइट कलर का प्लाजो बेहद अट्रेक्टिव लग रहा था. इतने दिनों बाद रिया को इस तरह देखना उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है. हालांकि रिया ने इस वक्त चेहरे पर मास्क पहन रखा था.
रिया ने इस दौरान पैपराजी की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. रिया अपने आपको पुरानी बातों से उबारने की कोशिश कर रही हैं.
एक्टर सुशांत सुसाइड मामले में ड्रग्स केस में फंसने के बाद रिया को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब वो एक बार फिर से खड़ा होने की कोशिश कर रही हैं.
रिया कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भी एक्टिव दिख रही हैं. पिछले दिनों उन्होने अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो शेयर कर कभी हार नहीं मानने का संदेश दिया था.
हालांकि कई बार उन्हें ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता हैं. अतीत की परछाई अब भी उनका पीछा कर रही है.
एक वक्त ऐसा भी था जब मीडिया के जमावड़े को देखकर वो बुरी तरह भड़की हुईं थी. लेकिन अब वक्त बदल गया है. पैपराजी उनके लिए अब मुसीबत नहीं है.
देसी लुक में इतने बाद मीडिया के कैमरों में कैद हुईं रिया की तस्वीरें सभी का दिल जीत रही हैं.