Neha Kakkar: पति रोहनप्रीत के साथ शॉपिंग करती दिखीं नेहा कक्कड़, क्या कोई Good News है?
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को हाल ही में पति रोहनप्रीत सिंह के साथ मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया. नेहा, रोहन के साथ शॉपिंग के लिए आईं थी, जब उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं.
नेहा यहां पति का हाथ पकड़े घूमती हुई दिखाई दीं, नेहा ने ब्लैक कलर की लूज़ टी-शर्ट पहनी थी और ट्राउज़र पहना था जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि नेहा शायद कोई गुड न्यूज़ देने वाली हैं.
नेहा को मुंबई के बान्द्रा में एक शॉप के सामने देखा गया. इस दौरान वे बेहद खुश नजर आ रहीं थी. एक दूसरे का हाथ थामे ये जोड़ी बहुत क्यूट लग रही थी.
सोशल मीडिया पर भी उनकी ये तस्वीरें बहुत पसंद की जा रही हैं उनके फैंस पूछ रहे हैं कि क्या नेहा प्रेगनेंट हैं.
नेहा कुछ दिन पहले ही छुट्टी के बाद वापस मुबंई लौटी हैं इस दौरान उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोहनप्रीत के साथ देखा गया था. नेहा ने तब भी लूज़ टी-शर्ट पहनी थी. तभी से नेहा की प्रेगनेंसी को लेकर सवाल उठने लगे हैं
नेहा कुछ दिनों से इंडियन आइडल के शो में भी नहीं दिखाई दे रही हैं. नेहा इस शो में जज करती दिखाई देती हैं. उन्होंने फिलहाल काम से छुट्टी ले रखी है.
पैपराजी के आवाज लगाते वक्त नेहा ने उन्हें रिस्पॉन्स भी किया और वो उन्हें थम्स-अप करते दिखाई दीं.