B ग्रेड फिल्मों ने कर दी थी इस पॉपुलर एक्ट्रेस की जिंदगी तबाह! खत्म हुआ करियर, ना पैसा मिला ना हुई शादी
आशा सचदेवा 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस बनकर उभर रही थीं. उन्होंने उस वक्त के कई स्टार्स सुपरस्टार्स के साथ काम किया था.
आशा ने अमिताभ बच्चन से लेकर जितेंद्र, धर्मेंद्र तक सभी एक्टर्स के साथ काम किया. सब सही चल रहा था पर फिर एक दिन उनसे एक गलती हो गई. उन्होंने अपने करियर को ध्यान में न रखते हुए एक ऐसी फिल्म साइन कर ली, जिसके बाद फिर उन्हें कभी काम नहीं मिला.
अपने जमाने की बेस्ट एक्ट्रेस मानी जाने वालीं आशा ने 3 दशक तक बॉलीवुड में काम किया. कई टीवी सीरियल्स में भी वे नजर आईं. वहीं उन्हें शाहरियों का भी शौतक था.
अपने करियर के पीक पर आशा ने एक गलत फिल्म का चुनाव कर लिया था. बिंदिया और बंदूक नाम की इस फिल्म को करने के बाद एक्ट्रेस के पास काम ही नहीं बचा. कोई भी उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता था. इस दौरान आशा के हाथ से कई बड़े बजट की फिल्में गईं. ऐसे में एक्ट्रेस के पास एक ही रास्ता था. अब वे कम बजट वाली फिल्मों से ही गुजारा कर रही थीं.
बता दें, एक्ट्रेस टीवी शो बुनियाद से लेकर फिल्म द बर्निंग ट्रेन में नजर आई थीं.
आशा के कई ऐसे वीडियोज सोशल मीडिया पर हैं जिनमें वह बेहद खूबसूरत शायरियां पढ़ती दिखती रही हैं.