Shah Rukh Khan Strange Habit: होटल से ये चीजें चुरा लाते हैं करोड़ों में खेलने वाले शाहरुख ख़ान, खुद बताई थी अपनी हरकत
शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के वो सितारे हैं जिन्होंने हर फिल्म में अपनी उम्दा अदाकारी से लोगों का दिल जीता है. एक्टर ना सिर्फ रोमांस के किंग कहलाते हैं बल्कि एक्शन में भी माहिर है. लेकिन इसके अलावा शाहरुख में एक और खूबी भी है. जिसपर उनके फैंस जान लुटाते हैं.
दरअसल हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की हाजिरजवाबी की. जिसके जरिए एक्टर लाखों लोगों का दिल पलभर में जीत लेते हैं. ऐसा ही एक बार तब देखने को मिला. जब शाहरुख अनुष्का शर्मा के साथ टीवी शो यारों की बारात में पहुंचे थे.
इस दौरान साजिद औऱ रितेश देशमुख ने अनुष्का और शाहरुख दोनों से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल किए. जिनका उन्होंने बड़े मजेदार जवाब भी दिए.
वहीं जब साजिद ने दोनों से ये पूछा कि क्या कभी स्टार बनने के बाद किसी दुकान से कोई चीज चुराई है. तो दोनों ने ही इसका जवाब ना में दिया. साथ ही शाहरुख ने ये भी कहा कि हम कभी भी चोर बनने के लिए आए ही नहीं थे.
इसके बाद शाहरुख ने ये खुलासा भी किया कि उन्होंने होटल के कमरे से छोटी -छोटी चीजें जैसे टूथब्रश, शॉवर कैप और चॉकलेट उठा लेते हैं. एक्टर का ये जवाब सुनकर सभी दर्शक जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘जवान’ में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.
‘जवान’ के बाद अब एक्टर फिल्म ‘डंकी’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.