इस फिल्म में करिश्मा ने किया था रवीना टंडन को रिप्लेस, एक्ट्रेस बोलीं - ‘पॉलिटिक्स की वजह से कई फिल्मों से...’
रवीना टंडन 90 के दशक में एक पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन अब एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई काले राज का खुलासा किया है.
एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में उनके खिलाफ पॉलिटिक्स की गई थी. जिसकी वजह से उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा. दरअसल हाल ही में रवीना ने एक यूट्यूब चैनल Lehren Retro से बात की. जिसमें रवीना ने करिश्मा कपूर का नाम लिए बिना उनसे हुए विवाद पर बात की.
एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग थे जिन्होंने मेरे खिलाफ खुलेआम पॉलिटिक्स की है. जिसकी वजह से मुझे ‘साजन चले ससुराल’ और ‘विजयपथ’ जैसी फिल्में गंवानी पड़ी थी.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘मैंने हमेशा हेल्दी कॉम्पिटिशन में बिलीव किया है. क्योंकि तभी आप अपना बेस्ट दे पाते हैं. लेकिन मेरे लिए कोई ये नहीं कह सकता कि रवीना ने मुझे इस प्रोजेक्ट से हटवा दिया या रवीना ने इस न्यूकमर के साथ काम करने से मना कर दिया..’
वहीं इससे पहले रवीना ने ETimes को दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा से से उनके रिश्ते को लेकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उस दौरा में मैं और करिश्मा बच्चे हुआ करते थे. इसलिए हो सकता है कि हमें एक-दूसरे से कॉम्पलेक्स रहा हो.. लेकिन वक्त के साथ हम बड़े हो गए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो संजय दत्त के अपोजिट नजर आएंगी. इसके साथ ही उनके पास वेब सीरीज ‘अरण्यक’ का सेकंड सीजन भी है.