Salman Khan ने Big Boss OTT 2 के लिए वसूली तगड़ी रकम तो Saif Ali Khan ने भी Sacred Games से कमाए करोड़ों! जानें ओटीटी पर किस स्टार ने ली कितनी फीस
बॉलीवुड स्टार्स ने अब ओटीटी पर भी अपने पैर जमाने जमाने शुरू कर दिए हैं. फिल्मी दुनिया से सबसे पहले सैफ अली खान ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा. वे 'सैक्रेड गेम्स' में दिखाई दिए थे जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद अजय देवगन, शाहिद कपूर, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी जैसे कई दिग्गजों ने ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमाई.
सैफ अली खान ने 'सैक्रेड गेम्स' के साथ ओटीटी डेब्यू किया. ये नेटफ्लिक्स इंडिया की पहली ओरिजिनल सीरीज थी. इस सीरीज में सैफ इंस्पेक्टर सरताज सिंह का किरदार निभाते नजर आए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इसके लिए एक्टर ने 15 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
अजय देवगन पहली बार 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में ओटीटी पर दिखाई दिए. ये इदरीस एल्बा की ब्रिटिश सीरीज लूथर का हिंदी रीमेक है. सीरीज में अजय डीसीपी रुद्रवीर प्रताप सिंह के रोल में नजर आए थे. डीएनए इंडिया के मुताबिक अजय देवगन ने इस किरदार के लिए 125 करोड़ रुपए वसूले थे.
टीवी के बाद 'बिग बॉस ने ओटीटी' पर भी खूब धमाल मचाया. हाल ही में जियो सिनेमा पर 'बिग बॉस ओटीटी 2' स्ट्रीम हुआ था जिसे सलमान खान ने ही होस्ट किया. मिंट की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के हर एपिसोड के लिए 12.5 करोड़ रुपए बतौर फीस ली है.
राधिका आप्टे कई वेब सीरीज में दिखाई दे चुकी हैं. उन्होंने सैफ अली खान के साथ सीरीज सैक्रेड गेम्स में भी काम किया. इसमें राधिका ने राधिका आप्टे रॉ एजेंट अंजलि माथुर का रोल प्ले किया था जिसके लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपए की फीस ली थी.
शाहिद कपूर वेब सीरीज फर्जी में दिखाई दिए थे जो कि प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. यह उनकी पहली ओटीटी सीरीज है. इसमें शाहिद सनी का किरदार निभाते नजर आए हैं और फाइनेंशियल एक्सप्रेस की मानें तो इस रोल के लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपए बतौर फीस वसूली है.
मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन में मिडल क्लास खुफिया अधिकारी श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाया था. इस सीरीज के जरिए उन्हें काफी फेम मिला. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मनोज ने इस रोल के लिए 10 करोड़ रुपये लिए थे.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक अपनी एक्टिंग का जादू चलाया है. वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स 2 में उन्होंने गैंगस्टर गणेश गायतोंडे का किरदार अदा किया. इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज किए थे.
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 से अपना ओटीटी डेब्यू किया. सीरीज में उन्होंने राजी का किरदार निभाया था. कहा जाता है कि इस रोल के लिए एक्ट्रेस ने पर 4 करोड़ रुपये लिए.