इस वजह से रवीना टंडन को अपनी बेटी राशा से सुनना पड़ता है Lecture, एक्ट्रेस ने कहा- 'वो 18 नहीं 81 की है...'
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन एक्टिंग की दुनिया में सक्रिए हैं. लेकिन वे आज भी अपनी हर रिलीज से पहले बेहद नर्वस हो जाती हैं. ऐसे में उनकी बेटी राशा थड़ानी उन्हें संभाला करती हैं.
इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया है. उन्होंने बताया कि वे अपनी 18 साल की बेटी से बहुत कुछ सीख रही हैं.
रवीना कहती हैं कि 'जब मैं फिल्म या वेब सीरीज की रिलीज से पहले बेहद घबराई हुई रहती हूं, तो ऐसे में राशा टेंशन ना लेने के लिए मुझे लेक्चर देती है.'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि 'वो मुझे डांट भी लगाया करती है. ये सब देख मेरे हसबैंड कहते हैं कि राशा 18 की हो या 81 की.'
वहीं खूबसूरती और स्टाइल के मामले में राशा थडानी अपनी मां से कम नहीं हैं. एक फेमस स्टार किड होने के साथ राशा अक्सर खबरों में भी बनी रहती हैं.
वहीं 18 साल की राशा अब अपनी मां की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.
खबरें हैं कि राशा साउथ के स्टार राम चरण के साथ अपनी पहली फिल्म करेंगी. हालांकि, अभी तक फिल्म की आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट नहीं हुई है.