इस बच्ची ने दी है 1250 करोड़ की फिल्म, अक्षय-अजय भी थे इसके दीवाने
क्या आपने तस्वीर में नजर आ रही बच्ची को पहचान लिया है अगर नहीं तो कोई बात नहीं है. बता दें कि फोटो में नजर आ रही बच्ची अभिनेत्री रवीना टंडन हैं.
रवीना टंडन अपने दिवंगत पिता रवि टंडन के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस के पिता रवि टंडन फिल्ममेकर थे. उन्होंने कई फिल्में बनाई थी.
पिता की राह पर चलते हुए रवीना ने बॉलीवुड में काम किया. उनका हिंदी सिनेमा में डेब्यू साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'पत्थर के फूल' से हुआ था.
रवीना टंडन ने अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती से भी फैंस का ध्यान खींचा है. रवीना की गिनती 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में होती हैं.
न केवल आम फैंस बल्कि अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स भी रवीना के दीवाने हुआ करते थे. गौरतलब है कि दोनों ही सुपरस्टार्स के साथ कभी रवीना का अफेयर था.
रवीना ने अपने सफल करियर में 'दिलवाले', 'मोहरा' और 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' सहित कई शानदार फिल्में दी है. वहीं उन्होंने इंडिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'केजीएफ 2' में भी काम किया है.
कन्नड़ सुपरस्टार यश ने 'केजीएफ 2' में अहम रोल निभाया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1250 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की थी.