एक या दो नहीं...तीन हजार ऑडिशन के बाद शाहरुख की हीरोइन बनी थीं ये एक्ट्रेस, फिर एक्सीडेंट ने तबाह कर दिया करियर
शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’ की कहानी ही नहीं इसके गानों ने भी लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. आज भी ‘ये दिल दीवाना’ और ‘दो दिल मिल रहे’ लोग बड़े चाव के साथ सुनते हैं. आज इस फिल्म से जुड़ा ऐसा किस्सा आपके लिए लेकर आए हैं. जिसे जानकर आप भी कह उठेंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है.
दरअसल ‘परदेस’ से महिमा चौधरी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में फैंस को उनकी सादगी, खूबसूरती और एक्टिंग तीनों ही कमाल लगी थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस को ये रोल एक या दो नहीं बल्कि तीन हजार ऑडिशन के बाद मिला था.
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि ‘परदेस’ में 'गंगा' के किरदार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित निभाना चाहती थीं. लेकिन सुभाष घई ने उन्हें फिल्म में नहीं लिया. दरअसल वो इस फिल्म में एक मासूम चेहरे वाली हीरोइन लेना चाहते थे.
इसलिए 'परदेस' के लिए सुभाष घई एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे. इस तलाक को पूरी करने के लिए निर्देशक ने करीब तीन हजार से ज्यादा लड़कियों का ऑडिशन लिया था. लेकिन उनमें से कोई उन्हें पसंद नहीं आई.
इसके बाद जब सुभाष घई एक पार्टी में गए तो वहां पर उनकी नजर महिमा चौधरी पर पड़ी. तभी निर्देशक ने उनको अपनी फिल्म की ‘गंगा’ बना लिया था. महिमा उस दौरान वीडियो जॉकी काम करती थीं.
बता दें कि ‘परदेस’ से पहले शाहरुख खान और महिमा चौधरी की इस फिल्म का नाम सुभाष घई ने 'गंगा' रखा था. जिसे बाद में बदल दिया गया.
8 अगस्त 1997 को रिलीज हुई इस फिल्म के लिए महिमा चौधरी बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. बता दें कि एक्ट्रेस अपने करियर के टॉप पर एक भयंकर एक्सीडेंट हुआ था. जिसके बाद उनका करियर भी ठप्प पड़ गया.