Bollywood Kissa: पहली ही फिल्म के सेट पर बुरी तरह लड़े थे सलमान-रवीना, जानिए दिलचस्प किस्सा
दरअसल ये किस्सा ‘पत्थर के फूल’ की शूटिंग के दौरान का है. जिसका जिक्र एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि अब सलमान और मैं अच्छ दोस्त हैं, लेकिन शुरुआत में हमारी बहुत लड़ाई होती थी.
उन्होंने बताया कि जब वो सलमान के साथ ‘पत्थर के फूल’ की शूटिंग कर रही थीं तो वो सिर्फ 15-16 साल की थीं और सेट पर सलमान से खूब लड़ती थीं.
एक्ट्रेस ने बताया, 'एक बार तो हम दोनों की बबल गम को लेकर लड़ाई हुई थी. वो दिन मेरे लिए बहुत स्पेशल था क्योंकि उस दिन हमने एक फोटोशूट पूरा किया था और मुझे लग रहा था कि उस स्पेशल डे पर मुझ को पैंपर करेगा.'
'लेकिन सलमान ने मेरी खिंचाई करते हुए एक बबल गम मेरे चेहरे के पास फोड़ दिया और मुझे उसपर बहुत ही ज्यादा गुस्सा आया. जिसके बाद हमारी खूब लड़ाई हुई थी.'
इसके बाद एक्ट्रेस ने सलमान खान की काफी तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि एक दोस्त के तौर पर सलमान हर मुश्किल घड़ी में मेरे साथ रहे थे. वो एक बेहतरीन इंसान हैं.