खुले बाल, डीप नेक ड्रेस में सन Kissed एंजॉय करती दिखीं जान्हवी कपूर, दोस्त ओरी ने ऐसे किया रिएक्ट
ABP Live | 08 Jun 2023 07:28 PM (IST)
1
जाह्नवी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी एक्टिव रहती हैं और अपनी गॉर्जियस से लेकर सिंपल तक, हर तरह की पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
2
हाल ही में जाह्नवी ने अपनी कुछ नो मेकअप लुक वाली फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो काफी प्यारी लग रही हैं.
3
इन फोटोज़ में जाह्नवी ब्लैक कलर की बॉडी फिटेड ड्रेस पहने एक गार्डन में बैठी नज़र आ रही हैं.
4
किसी फोटो में एक्ट्रेस कैमरे को देखकर मुस्कुरा रही हैं, किसी में खोई-खोई सी नज़र आ रही हैं तो किसी में सूरज को निहारती दिख ऱही हैं.
5
लेकिन इन सारी पिक्चर्स में एक बात कॉमन है कि जाह्नवी सन किस्ड का लुत्फ उठा रही हैं. फोटोज़ शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, 'golden hour'. एक्ट्रेस की इन फोटोज़ पर उनकी खास दोस्त ओरी ने भी रिएक्ट किया है.