व्रत रखने से कैसे लंबी हो सकती है पति की उम्र... बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने दिए थे Karwa Chauth पर ऐसे विवादित बयान, जमकर हुई थीं ट्रोल
ट्विंकल खन्ना- अक्षय कुमार की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करवा चौथ का त्योहार नहीं मनाती हैं. ट्विंकल खन्ना उन महिलाओं में से एक हैं जो मानती हैं कि पत्नी के भूखे रहने से पति की जिंदगी नहीं बढ़ती है. कुछ साल पहले, ट्विंकल अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गई थीं, जिसमें उन्होंने करवा चौथ के व्रत पर कमेंट किया था.
ट्विंकल खन्ना ने कहा था, 'आजकल जहां 40 साल की उम्र में लोग दूसरी शादी कर लेते हैं, तो पहले पति के लिए व्रत रखने का क्या फायदा? जब उनके साथ जीवन भर साथ रहना पॉसिबल ही नहीं है. इसके बाद ट्विंकल खन्ना को काफी ट्रोल होना पड़ा था. ट्विंकल खन्ना ने भी अपने तरफ से डाटा दिया और कहा, 'ऐसे 100 देश हैं जहां पति बिना व्रत के भी भारतीय पतियों से ज्यादा जीते हैं.'
करीना कपूर- एक्टर सैफ अली खान की बेगम और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खुद एक पंजाबी परिवार से हैं. करीना कपूर की शादी को इसी महीने दस साल होने वाले हैं, हालांकि करीना कपूर करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं. करीना कपूर का साफ कहना है कि उन्हें अपने पति के लिए अपने प्यार को साबित करने के लिए करवा चौथ का व्रत रखने की जरूरत नहीं है.
करीना का मानना है कि वह भूखी नहीं रह सकतीं. करवा चौथ का व्रत रखने के बजाय वह इस दिन को खाने-पीने और काम में व्यस्त रखना पसंद करती हैं. एक बार मीडिया से बातचीत में करीना ने कहा था, 'जब बाकी औरतें भूखी होंगी तो मैं खूब खा रही होंगी, मुझे अपने प्यार को साबित करने के लिए भूखे रहने की जरूरत नहीं है. बेबो के इस बयान के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी.
रत्ना पाठक- करवा चौथ पर विवादित बयान देने वाली एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह को काफी ट्रोल होन पड़ा था. कुछ समय पहले रत्ना पाठक ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हमारा समाज काफी रूढ़िवादी होता जा रहा है. मैं इस बात को बड़े चाव से महसूस करता हूं. हम भी अंधविश्वासी होते जा रहे हैं. हमें यह मानने के लिए मजबूर किया जा रहा है कि धर्म जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
रत्ना पाठक ने कहा था आज तक किसी ने मुझसे यह नहीं पूछा कि आप करवा चौथ का व्रत क्यों नहीं रखते? पिछले साल किसी ने मुझसे पहली बार पूछा था. मैंने सोचा, 'क्या मैं पागल हूँ? यह हैरानी की बात नहीं है कि एजुकेटेड महिलाएं भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं, इस बयान के बाद रत्ना पाठक को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने काफी ट्रोल किया था.