Karwa Chauth 2022: शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मनाएंगी ये एक्ट्रेसेस, जानें कौन- कौन है लिस्ट में शामिल
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) साल 2022 में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से पति-पत्नी बन गए. कपल ने 14 अप्रैल 2022 को बड़े धूमधाम से शादी की थी. आलिया का ये पहला करवा चौथ का व्रत होगा जो वो रणबीर कपूर के लिए रखेंगी.
साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) ने फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवान (Vignesh Shivan) के साथ बड़ी ही भव्य और शाही शादी की थी. नयनतारा और विग्नेश 9 जून 2022 को शादी के बंधन में बंध गए थे. नयनतारा भी शादी के बाद अपने पति के लिए पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी.
शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने इसी साल 19 फरवरी को बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) संग शादी कर ली थी. खंडाला स्थित अपने फॉर्महाउस पर फरहान और शिबानी ने शादी की रस्में निभाई थीं. शिबानी का भी ये शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत होगा.
एक्ट्रेस शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) ने विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) संग वैलेंटाइन डे पर शादी रचाई थी. दोनों ने 14 फरवरी 2022 को सात फेरे लिए थे. शीतल इस बार अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी.
'नागिन' मौनी रॉय (Mouny Roy) ने 27 जनवरी 2022 को सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) संग शादी की थी. एक्ट्रेस ने बंगाली और साउथ इंडियन स्टाइल दोनों तरह के रीति-रिवाजों से शादी की. मौनी का शादी के बाद ये पहला करवा चौथ होगा.
ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) ने मिर्जापुर एक्टर गुड्डू भैया उर्फ अभिनेता अली फ़ज़ल (Ali Fazal) संग हाल ही में शादी रचाई है. शादी के बाद ऋचा का आने वाला हर त्योहार फिलहाल पहला होगा. वहीं करवा चौथ का व्रत भी वो शादी के बाद पहली बार अली फजल के लिए रखेंगी.
कैटरीना कैफ का भी शादी के बाद ये पहला करवा चौथ होगा. 9 दिसंबर 2021 को उन्होंने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल संग शादी की थी.
अभिनेत्री करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इसी साल 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंधीं. करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा ने मुंबई में सात फेरे लिए. करिश्मा शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी.