मां की कार्बन कॉपी हैं राशा थडानी, 7वीं तस्वीर देख याद आ जाएंगी जवानी वाली रवीना टंडन
ब्लैक कलर की इस डिजाइनर बॉडीकॉन में राशा बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. खुले बाल और सेटल मेकअप उन पर काफी जच रहा है.
इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में राशा प्रिंसेस वाइब्स देती रही हैं. उन्होंने अपने लुक को मेसी हेयरबन और पर्ल जूलरी के साथ पूरा किया है.
इस पर्पल शिमरी मिनी ड्रेस में तो राशा कहर ढा रही हैं. नो जूलरी और खुले बालों के साथ वो काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
बैकलेस ब्लाउज के साथ नेट की साड़ी पहने एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं. मैचिंद जूलरी और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
इस बॉडीकॉन में राशा अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. अपने लुक को उन्होंने सिंपल मेकअप के साथ पूरा किया है.
एग ब्लू ड्रेस के साथ पोनी टेल बनाए और हेयर बो लगाए यहां राशा बेहद क्यूट दिख रही हैं.
इस फोटो में राशा हूबहू रवीना टंजन लग रही हैं. डार्क रेड लिपस्टिक और खुले बालों के साथ वो कातिलाना पोज दे रही हैं.
ट्रेडिशनल पहनकर तो राशा फैंस का दिल ही जीत लेती हैं. रेड कलर का गरारा पहने वो बहुत हसीन लग रही हैं.
येलो कलर का ये शरारा सूट भी एक्ट्रेस खूब जच रहा है. राशा ने मैचिंग ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है.