Ramayana Movie की 'सीता' असल जिंदगी में भी हैं सादगी की मूरत, सिंपल साड़ियों में छुपा है ग्रेस का राज
साई पल्लवी आजकल अपनी फिल्म रामायण को लेकर काफी बिजी हैं. ये फिल्म 2026 नवंबर में रिलीज होगी और इस फिल्म में एक्ट्रेस को सीता माता के किरदार में देखा जाएगा. एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन जितने सादगी भरे अंदाज में देखा गया है उतना ही वो रियल लाइफ में भी हैं. अक्सर सिंपल साड़ी और नो मेकअप लुक में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं जो ऑडियंस के दिल को जीत लेती हैं.
इस रॉयल कांजीवरम साड़ी में साई पल्लवी बला की खूबसूरत लग रही हैं. ऐसी ही साड़ी आप भी अपने कलेक्शन में एड कर सकती हैं और मिनिमल ज्वेलरी के साथ आप ऐसी साड़ी को पेयर कर बेहद खूबसूरत लुक पाएंगी.
अगर आपको प्रिंटेड साड़ी पसंद हैं तो ऐसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी को आप स्लीवलेस कंट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं. खुले बालों और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा करें.
लाल सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस का निखार काफी खिलकर आ रहा है. आपको भी ऐसी साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखनी चाहिए. एक्ट्रेस की इस साड़ी के बॉर्डर और प्लेट्स में सुंदर डिजाइन बने हैं.
साई पल्लवी की ये मल्टी शेड साड़ी भी काफी खूबसूरत है. इस सिंपल साड़ी में भी अदाकारा बेहद ग्रेसफुल लग रही हैं. आप साई पल्लवी का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पहना है.
साई पल्लवी का ये लुक बिल्कुल साउथ इंडियन गर्ली वाइब दे रहा है. इस लुक को उन्होंने हेवी ईयररिंग्स और चूड़ियों के साथ कंप्लीट किया है. साथ में उन्होंने बालों में गजरा भी लगाया है और पैरों में पायल भी पहने हैं.
इस प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ साई पल्लवी ने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. इस सिंपल ब्लैक साड़ी के साथ खुले बालों और बिंदी में अदाकारा कहर ढा रही हैं.