Photos: रणवीर सिंह-करण देओल का स्वैग, हैंडसम हंक का एयरपोर्ट लुक है हिट
सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों में नजर आए हैं. उनकी फिल्में कुछ खास कमाल भी नहीं दिखा पाई हैं लेकिन एक्टर के लुक पर लाखों हसीनाएं दीवानी हैं. एयरपोर्ट पर करण का कूल लुक देखने को मिला.
ब्लू टीशर्ट, ब्लैक जॉगर के साथ शेड और कैप लगाए करण बेहद डैशिंग लग रहे हैं.
वहीं रणवीर सिंह हर का अपने अतरंगी आउफिट से फैंस का ध्यान खींचते हैं. एक बार फिर से उनका एयरपोर्ट लुक फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब हो गया.
ब्लू टीशर्ट के साथ ट्यूनिंग जॉगर और हैट के साथ शेड लगाए रणवीर एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. उनका कूल लुक तो वाकई कमाल है हर बार की तरह.
रणवीर सिंह की ये तस्वीर मुंबई एयरपोर्ट की है, जहां मीडिया के कैमरे को वो पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
'सोनू की टीटू की स्वीटी' एक्टर सनी सिंह भी एयरपोर्ट पर कूल लुक में स्पॉट किए गए. हुडी के साथ उन्होंने लोअर कैरी कर रखा है और हाथ में बैग लिए वो दिखाई दे रहे हैं.
सनी सिंह (Sunny Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवाद में आ गई है. फिल्म में सैफ अली खान और प्रभास का लीड रोल देखने को मिलेगा.