Circus: क्रिसमस पर फैन्स को लोटपोट करेंगे रणवीर सिंह, 'सर्कस' के प्रमोशन में गजब अंदाज में दिखी स्टारकास्ट
रणवीर सिंह के फैन्स को इस क्रिसमस एक खास ट्रीट मिलने जा रही है. फिल्म ‘सर्कस’ में रणवीर को एक बार फिर कॉमिक अवतार में देखा जा सकेगा. फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.
फिल्म को लेकर रणवीर और पूरी स्टारकास्ट जमकर मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में एक प्रमोशन के दौरान फिल्म से जुड़े तमाम लोग दिखाई दिए. इस दौरान रणवीर सिंह का लुक काफी चर्चा बटोर रहा है.
रोहित शेट्टी ने फिल्म का निर्देशन किया है. प्रमोशन के दौरान वो हमेशा की तरह अपने स्टड लुक में दिखे. उन्होंने डार्क ब्लू कलर की जैकेट पहनी थी.
रणवीर इस दौरान ब्लैक ड्रैस में डैशिंग दिखे. ब्लैक एंड व्हाइट शूज के साथ उन्होंने ब्लैक मिलिट्री कैप पहनी थी. साथ ही वो कैमरा के सामने अपने सिग्नेचर पोज देते दिखे.
वहीं जैकलीन फर्नांडीस की बात करें तो वो काफी सोबर लुक में दिखीं. जैकलीन सिल्वर कलर की खूबसूरत साड़ी में दिखीं. जैकलीन इस लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
वहीं वरुण शर्मा सिंपल ब्लू एंड व्हाइट लाइनिंग सूट में काफी सोबर दिख रहे थे. इसके साथ उन्होंने ब्राउन कलर्ड ग्लासेज पहने थे.
वहीं पूजा हेगड़े भी खूबसूरत येलो कलर की साड़ी में दिखाई दीं. इस दौरान ब्लू ब्लाउज और मैचिंग ज्वैलरी ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया.
सिद्धार्थ जाधव भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए सिद्धार्थ ब्लैक कलर के सूट में पहुंचे जिसमें व्हाइट स्ट्रिप्स का डिजाइन उनके लुक को काफी अलग बना रहा था.