In Pics:जैसलमेर से वेकेशन मनाकर वापस लौटे Saif Ali Khan-Kareena Kapoor, एयरपोर्ट पर तैमूर के साथ कूल में हुए स्पॉट
ABP Live | 10 Dec 2022 09:12 PM (IST)
1
करीना कपूर खान अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.
2
हाल ही में वो सैफ अली खान, तैमूर समेत अपनी पूरी फैमिली के साथ शर्मिला टेगौर का बर्थडे मनाने जैसलमेर गई थी.
3
हाल ही में वो सैफ अली खान, तैमूर समेत अपनी पूरी फैमिली के साथ शर्मिला टेगौर का बर्थडे मनाने जैसलमेर गई थी.
4
सामने आई इन तस्वीरों में सैफ जहां हमेशा की तरह व्हाइट कुर्ते-पायजामे में दिखें, वहीं तैमूर स्काई ब्लू स्वेटशर्ट के साथ ब्लू जींस पहने दिखे.
5
वहीं बात करें बेबो के लुक की तो वो व्हाइट चेक की शर्ट के साथ ब्लैक लेगिंग और एक प्रिंटेड कोट पहने हुए नजर आईं.
6
बता दें कि करीना कपूर खान ने अपना ये लुक चश्मे और स्टाइलिश बूट के साथ पूरा किया था.