‘बाजीराव मस्तानी’ को बीच में ही छोड़ना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा, जानिए तीन ही दिन में क्यों परेशान हो गई थीं एक्ट्रेस?
प्रियंका चोपड़ा ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग की धाक जमाई है. प्रियंका अब अमेरिका में पति निक जोनस के साथ रहती हैं और कई बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में अहम किरदार निभा चुकी हैं.
बाजीराव मस्तानी में प्रियंका चोपड़ा को अहम किरदार में कास्ट किया गया था. लेकिन जैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई प्रियंका चोपड़ा संजय लीला भंसाली के शूटिंग स्टाइल से महज तीन ही दिनों में परेशान हो गई थीं.
एक इंटरव्यू के दौरान इस किस्से का जिक्र करते हुए रणवीर सिंह ने बताया था कि ‘प्रियंका तीन ही दिनों में परेशान हो गई थीं. वो रोने तक लगी थीं और घर जाने की बात कहने लगीं.’
रणवीर ने बताया कि, ‘शायद प्रियंका उस वक्त तक संजय लीला भंसाली के स्टाइल में काम करने के लिए तैयार नहीं थीं. मैंने पहली बार प्रियंका को इस तरह से देखा था.’
रणवीर और प्रियंका इसके बाद फिल्म दिल धड़कने दो में साथ दिखाई दिए थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने प्रियंका के भाई का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भी दोनों के काम को काफी तारीफ मिली थी.
बता दें कि इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ में काम कर रही हैं. अक्सर एक्ट्रेस उसकी शूटिंग की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की है. दोनों एक बेटी मालती मैरी जोनस के पेरेंट्स हैं.