Ranveer-Deepika: किसिंग सीन से लेकर घंटों साथ वक्त बिताने तक, भंसाली की फिल्म से शुरू हुई थी दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी में से एक हैं. रील से लेकर रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी हर किसी का दिल जीत लेती है. 14 नवंबर 2018 को कोंकणी रीति-रिवाजों से इटली के लेक कोमो में रणवीर-दीपिका शादी के बंधन में बंधे थे.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के आज 4 साल हो गए हैं. दोनों अपने रिश्ते में काफी खुश हैं और इनकी लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प है.
रणवीर-दीपिका ने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया है. पहली ही फिल्म से दोनों की लवस्टोरी शुरू हो गई थी. 2012 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' के सेट से रणवीर-दीपिका की प्रेम कहानी शुरू हुई थी.
सुनने को तो ये भी मिलता है कि 'अंग लगा दे' गाने के अंत में दोनों का एक किसिंग सीन फिल्माना था. गाने की शूटिंग चल रही थी, शूट के बाद डायरेक्टर ने कट बोला लेकिन डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों एक-दूसरे को किस करते रहे. इसी सीन के बाद कंफर्म हो गया था कि दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है.
शूटिंग के दौरान जैसे ही दोनों को ब्रेक मिलता था ये एक दूसरे का ध्यान रखते थे, साथ में खाना खाते और वैनिटी वैन में एकसाथ घंटों वक्त बिताते थे.
'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग के दौरान भी इनका प्यार हर किसी को नजर आता था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की शूटिंग के समय रणवीर अपने सीन्स की शूटिंग के बाद सेट से नहीं जाते नहीं थे, वो दीपिका के लिए वहां रुके रहते थे. उनके लिए खुद से ज्यादा दीपिका का करियर मायने रखता था.
'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 'फाइंडिंग फैनी', 'पद्मावत' में नजर आए थे, शादी के बाद दोनों की फिल्म 83 रिलीज हुई.