Ranveer-Deepika से लेकर Aish-Abhishek तक, जब पब्लिक में एक दूसरे से खफा हुए ये बी टाउन के रियल लाइफ सेलेब्स
हाल ही में एक स्पोर्ट्स अवॉर्ड शो में दीपिका ने पति रणवीर को नज़रअंदाज़ कर दिया था.
दरअसल, रणवीर ने दीपिका का हाथ पकड़ने के लिए अपना हाथ बढ़ाया था लेकिन एक्ट्रेस उन्हें इग्नोर करते हुए अपनी साड़ी को ठीक करती दिखीं. वीडियो वायरल होन के बाद कई यूजर्स ने कहा कि कपल का झगड़ा हुआ है.
कुछ साल पहले एक इवेंट के दौरान ऐश और अभिषेक भी एक दूसरे से खफा नजर आए थे.
दरअसल इवेंट में एक साथ पोज देने के बाद ऐश्वर्या को अकेले पोज देने के लिए कहा गया था. इसके गुस्सा होकर अभिषेक चले गए थे. बाद में ऐश को अपने पति को मनाने के लिए दौड़ते हुए देखा गया था. इसके बाद फैंस कहने लगे थे कि वे अपनी बेहद पॉपुलर वाइफ 'जलते’ हैं.
कुछ साल पहले बिपाश बसु और करण सिंह ग्रोवर एक इवेंट के लिए पहुंचे थे तो दोनों काफी खराब मूड में देखे गए थे.
दरअसल, जब पैप्स ने उन्हें क्लिक किया तो वे कार में दूर बैठे एक-दूसरे की तरफ देख भी नहीं रहे थे. खैर, ऐसा लग रहा था कि ये एक रेग्यूलर पति-पत्नी की तकरार से ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि यह जोड़ी हमेशा की तरह मजबूत होती जा रही है, हाल ही में कपल प्यारी सी बेटी देवी के माता-पिता बने हैं.