Ranu Mondal से लेकर Priya Prakash Varrier तक, रातों-रात नाम, शोहरत और पैसा कमाने के बाद अचानक गुमनाम हो गए ये सितारे
रानू मंडल- साल 2019 में रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाते हुए रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद देखते ही देखते रानू मंडल स्टार बन गईं. बॉलीवुड के सिंगर एक्टर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने भी रानू के वायरल वीडियो से इंस्पायर होकर उन्हें एल्बम में गाने का मौका दिया. रातों रात स्टार बनीं रानू मंडल इस शोहरत को संभाल नहीं पाई और फिर उनका मजाक उड़ाया जाने लगा. उनको लेकर अब मीम्स बनते हैं और वे ट्रोल भी होती हैं.
साल 2019 में प्रिया प्रकाश वारियर अपनी आंख मारने के अंदाज से रातों रात सोशल मीडिया सनसनी बन गई थीं. उनके विंक ने लाखों लोगों को उनका दीवाना बना दिया था. फिल्म ओरु दार लव के गाने में 10 सेकेंड की क्लिप से प्रिया इंटरनेट पर छा गई थीं. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिले हालांकि वे ज्यादा दिन लाइमलाइट में बनी नहीं रह पाई. वे इक्का-दुक्का साउथ की फिल्मों में नजर आती हैं लेकिन प्रिया आज भी अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं.
भुवन बड्याकर भी रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. वे पश्चिम बंगाल की सड़कों पर मूंगफली बेचते हुए कच्चा बादाम गाना गाकर पॉपुलर हुए थे. उनका ये गाना सोशल मीडिया पर आज भी काफी वायरल है और इसे बाद में ऑफिशियली रिकॉर्ड भी किया गया था. भुबन रातों-रात लाइमलाइट में छा गए थे लेकिन आज वे गुमनाम हैं. दरअसल भूबन कॉपीराइट के चक्कर के चलते अपना ही गाना नहीं गा पा रहे हैं और आज पाई-पाई को मोहताज हैं.
डब्बू अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव गोविंदा के गाने आपके आ जाने पर परफॉर्म कर फेमस हुए थे. गोविंदा के हूबहू स्टेप मैच करने वाले संजीव की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और वे भी रातों-रात स्टार बन गए थे. इसके बाद संजीव टीवी के कई रियलिटी शो के मंच पर नजर आए. उन्होंने गोविंद के साथ भी मंच पर अपना डांस दिखाया था. हालांकि आज डब्बू अंकल भी गुमनाम हो चुके.
सहदेव दिर्दो भी कभी सोशल मीडिया का फेमस नाम बना था. ये लिटिल स्टार बसपन का प्यार गाकर रातों-रात इंटरनेट पर छा गया था. सहदेव से इम्प्रेस होकर फेमस रैपर बादशाह ने भी उन्हें अपने साथ गाना गाने का मौका दिया था. लेकिन इसके बाद सहदेव कहीं दिखाई नहीं दिए.
पाकिस्तानी गर्ल आयशा 'मेरा दिल से पुकारे' पर डांस कर रातों-रात पॉपुलर हो गई थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए आयशा के वीडियो पर काफी रील बनीं और लोगों ने उन्हें रीक्रिएट भी किया यहां तक कि कई सेलेब्स ने भी पाकिस्तानी गर्ल के स्टेप्स को फॉलो कर रील बनाई. हालांकि इसके बाद भी आयशा ने कई रील बनाई लेकिन उन्हें वो पॉपुलैरिटी हासिल नहीं हो पाई.